युवक की विषाक्त सेवन से मौत, सुबह की सब्जी मंडी में हुई घटना, अस्पताल में तोड़ा दम, जांच में जुटी पुलिस

Update: 2024-05-11 09:58 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मीरां नगर के एक युवक की विषाक्त वस्तु सेवन से मौत हो गई। युवक, सुबह की सब्जी मंडी में अपने भाई के साथ फू्रट व सब्जी की लॉरी संभालता था। अभी यह पता नहीं चल पाया कि उसने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया है, लेकिन परिजनों ने पुलिस से इतना जरुर कहा कि वह कुछ दिनों से काफी परेशान था और नशा भी करने लगा था। कोतवाली पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है।

कोतवाली थाने के दीवान विजेंद्र सिंह ने बीएचएन को बताया कि मीरां नगर निवासी महेश पुत्र भागचंद मेहरा ने इस घटना को लेकर शनिवार को पुलिस को रिपोर्ट दी। दीवान सिंह ने बताया कि महेश मेहरा सुबह की सब्जी मंडी में फू्रट व सब्जी की लॉरी लगाता है। जहां उसका भाई युवराज 35 भी बैठता था। शुक्रवार शाम को महेश अपनी लॉरी पर था। तभी उसका छोटा भाई युवराज शाम छह बजे लॉरी पर आया, जो उल्टी करने लगा। इसके बाद वह वहीं गिर पड़ा। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां रात में युवराज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवराज ने किन कारणों के चलते ऐसा किया, इसका पता नहीं चला। सिंह ने बताया कि परिजन इतना जरुर कह रहे हैं कि युवराज कुछ दिनों से परेशान था और नशा भी करने लगा। युवराज शादीशुदा था, लेकिन उसकी पत्नी तीन-चार साल से नहीं आ-जा रही थी। फिल्हाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। महेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News