रात में घर से लापता हुई किशोरी, बूंदी जिले के तीन लोगों पर जताई अपहरण की आशंका

Update: 2024-05-12 11:58 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडलगढ़ थाना इलाके से रात में एक किशोरी लापता हो गई। पिता ने बूंदी जिले के तीन लोगों पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुये केस दर्ज करवाया है।

मांडलगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने बूंदी जिले के हिंडोली थाना इलाके के काछोला निवासी दिनेश 22 पुत्र भंवरलाल गुर्जर, नरेश 30 पुत्र भंवरलाल गुर्जर व राजेश पुत्र भंवरलाल गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 9 मई की रात अपने घर में सो रही थी। सुबह परिजन उठे तो उन्हें किशोरी घर नहीं मिली। तलाश करने उसका कहीं पता नहीं चल पाया। पिता ने आशंका है कि उसकी नाबालिग पुत्री को उक्त आरोपित बहला-फु सला कर अपहरण कर ले गये । ये लोग उसके साथ गम्भीर वारदात कर सकते है ।आरोपितों ने उसे किसी अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर रखा है । पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरु कर दी।  

Similar News