परचूनी दुकान पर चोरों ने बोला धावा, नकदी व दस्तावेज चोरी
By : भीलवाड़ा हलचल
Update: 2024-05-13 09:51 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के भादवों की कोटड़ी गांव में चोरों ने एक परचूनी दुकान के रात्रि में ताले चटकाकर नकदी व दस्तावेज चुरा लिये। गुलाबपुरा पुलिस ने दुकानदार की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भादवों की कोटड़ी के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश पारीक की परचूनी दुकान स्थित है। रात साढ़े नौ बजे पारीक दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह छह बजे वह दुकान पर गया । दुकान खोलने पर दुकान के पीछे का गेट टूटा हुआ मिला। गल्ले से 40 से 50 हजार रुपये की नकदी, आधार, पेन कार्ड व हिसाब की डायरी गायब मिली। पारीक ने सीसी टीवी फुटेज चैक किये तो पता चला कि रात दो से ढाई बजे के बीच एक चोर दुकान में दिखाई दे रहा है। पुलिस ने अभिषेक की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।