काइन हाउस के नजदीक मिली युवक की लाश, शराब पीने के बाद पानी नहीं मिलने से मौत की आशंका
भीलवाड़ा बीएचएन। हरणी महादवे मार्ग पर काइन हाउस के नजदीक रविवार सुबह एक युवक की लाश पाई गई। पुलिस का कहना है कि युवक शराब पीने का आदी था। ऐसे में आशंका है कि शराब पीने के बाद उसे पानी नहीं मिला, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक सीपी विश्नौई ने बताया कि रविवार सुबह टेलीफोन से सूचना मिली कि काइन हाउस के नजदीक एक युवक की लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्रीय महिलाओं ने पुलिस को बताया कि इस व्यक्ति को कल शाम को शराब के नशे में वहां घूमते और उल्टी करते देखा गया था। पुलिस ने मृतक के कपड़ों की पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी जेब में आधार कार्ड मिला। इसके आधार पर शव की पहचान हमीरगढ़ थाने के बीलियाकलां निवासी नंदलाल 40 पुत्र लक्ष्मण भील के रूप में हुई। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक 12 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह एक माह से कभी अपने घर तो कभी ससुराल में रह रहा था ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।