बापू नगर में कुत्ता नवजात को मुंह में दबाकर ले गया, लोगों ने पीछा कर छुडाया

Update: 2025-12-12 05:29 GMT

भीलवाड़ा | अंकुर सनाढ्य**

बापू नगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बेहद चिंताजनक और संवेदनशील घटना सामने आई। एक कुत्ता नवजात शिशु को उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। पास मौजूद लोगों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए शिशु को कुत्ते से छुड़ाया।




 

प्रताप नगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने *हलचल* को बताया कि बापू नगर से बंजारा बस्ती की ओर यह स्थिति दिखाई दी थी। सूचना मिलते ही थाने उदयलाल मौके पर पहुंचे और तथ्यों की जांच शुरू की। परम जांच करने वास समय की पार्षद पति गजेंद्र सिंह एक होटल पर बैठे थे तभी होना कुत्ता नवजात को ले जाता हुआ दिखाई दिया और वह और उनके साथियों ने कुत्ते से नवजात को मुक्त कराया

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नवजात को कुत्ता कहा से वहां लेकर पहुंचा । पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Similar News