डकैती मामले में फरार चल रहे नाथद्वारा और उदयपुर के दो इनामी गिरफ्तार, भीलवाड़ा के व्यापारी से लूटे थे दो लाख रुपये
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के एक व्यापारी से दो लाख रुपये की लूट के मामले में वांछित नाथद्वारा और उदयपुर के दो बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों पर पुलिस ने दो-दो हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी प्रेमचंद पुत्र सत्यनारायण मघनानी ने 22 जनवरी 2021 को थाने में रिपोर्ट दी कि वे बाजार नंबर दो स्थित अपनी दुकान जेसी एंटर प्राइजेज से घर के लिए रवाना हुआ। गल्र्स स्कूल के पीछे पल्सर बाइक से आये दो बदमाश उनका दो लाख रुपये की नकदी रखा बैग लूटकर भाग गये। यह राशि दिनभर के कलेक्शन की राशि थी। पुलिस ने डकैती के इस मामले में 2021 में तीन आरोपितों सैयद अमान, शौयब व सिकंदर उर्फ लॉटरी को गिरफ्तार किया था। इस वारदात में लंबे समय से फरार फौज मोहल्ला, नाथद्वारा निवासी आसिफ खान 27 पुत्र असलम खान पठान व वार्ड नंबर 12 भोपालवाडी मंडी की नाल, गिरवा, उदयपुर निवासी मोहम्मद अरबाज उर्फ अरबाज उर्फ रिहान 25 पुत्र मोहम्मद सलीम की तलाश थी। इन दोनों पर पुलिस अधीक्षक ने दो-दो हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि इनमें से आरोपित आसिफ खान पठान को नाथद्वारा और मोहम्मद अरबाज उर्फ अरबाज उर्फ रिहान को उदयपुर से डिटेन कर यहां लाया गया, जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।