यात्रीगण कृपया ध्यान दें-दोहरीकरण कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़।पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा भोपाल मण्डल पर बीना मालखेडी-महादेवखेडी रेलखण्डों के मध्य स्थित बीना मालखेडी-महादेवखेडी स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते अजमेर मंडल से संबंधित विभिन्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
ये रेल सेवाएं रहेगी (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता एक्सप्रेस रेलसेवा 17, 24 जून, 01 व 8 जुलाई 24 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस रेलसेवा 20 व 27 जून, 04 व 11 जुलाई 24 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 20971, उदयपुर-षालीमार एक्सप्रेस रेलसेवा 29 जून 24 व 06. जुलाई 24 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 20972, शालीमार - उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 30 जून व 07 जुलाई 24 को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा 21व 28 जून 24 व 05 जुलाई 24 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 18010, अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रेलसेवा 23 व 30जून 24 व 07 जुलाई 24 को रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा 27.06.24 व 04.07.24 को रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 13424, अजमेर- भागलपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 29.06.24 व 06.07.24 को रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 18207, दुर्ग -अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा 01.07.24 व 08.07.24 को रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 18208, अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रेलसेवा 02.07.24 व 09.07.24 को रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा 30.06.24 व 07.07.24 को रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 18214, अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रेलसेवा 01.07.24 व 08.07.24 को रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा 04.07.24 से 10.07.24 तक जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग बीना मालखेडी-महादेवखेडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना मालखेडी-बीना-महादेवखेडी होकर सचांलित होगी।
ये रेलसेवाएं मालखेडी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी
1. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा 19.06.24 से 09.07.24 तक जबलपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा मालखेडी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
2. गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर रेलसेवा 23.06.24, 30.06.24 व
07.07.24 शालीमार से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा मालखेडी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।