पुलिस ने पकड़ा बिजली तारों से लदा ट्रक, सीआईडी सीबी की थी सूचना
By : prem kumar
Update: 2024-06-13 15:52 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाना पुलिस ने बिजली तारों से लदा एक ट्रक जब्त किया है।
मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि सीआईडी सीबी से सूचना मिली कि ट्रक में अवैध माल हो सकता है। सूचना पर पुलिस ने नानकपुरा चौकी के पास उक्त सूचना के मुताबिक ट्रक को रोका, जिसमें बिजली के तार भरे थे। चालक से पूछताछ करने पर उसके पास बिल्टी व बिल नहीं मिले। इसके चलते पुलिस ने ट्रक को धारा 207 के तहत जब्त कर लिया।