तीन हादसे-सात साल के बालक, किसान और नरेगा मजदूर की गई जान

By :  prem kumar
Update: 2024-06-29 14:47 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में घटित अलग-अलग हादसों में सात साल के बालक, किसान और नरेगा मजदूर की मौत हो गई।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, पुर निवासी नारायण माली का सात साल का बेटा कुलदीप, शनिवार को खेत पर पानी में डूब गया। इसकी भनक लगते ही परिजन कुलदीप को पानी से निकाल कर जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने बालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

इसी तरह एक अन्य घटना आसींद थाने से सामने आई है। दीवान श्रवण विश्नौई ने बताया कि कांवलास निवासी हीरालाल 47 पुत्र रामा भील खेत पर बकरियां के लिए बबूल की टहनियां काटते समय पैर फिसलने से पेड़ से नीचे जा गिरा। हादसे में हीरालाल की मौत हो गई। तीसरी घटना शंभुगढ़ थाना इलाके में हुई। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि लक्ष्मीपुरा, दांतड़ा निवासी तुलसीराम कुमावत 80 नरेगा कार्य पर गया था, जहां उसकी अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि तुलसीराम की मौत हृदयघात से होने की आशंका है। 

Similar News