नारायण हत्याकांड- बाल अपचारी निरुद्ध, चार की पहले हो चुकी गिरफ्तारी

By :  prem kumar
Update: 2024-06-29 14:48 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाना पुलिस ने चर्चित नारायण गुर्जर हत्याकांड में एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।

थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि कोलीखेड़ा निवासी नारायण गुर्जर 22 अप्रैल की शाम चार बजे शादी में जाने के लिए निकला था, जो अगले दिन सुबह पांच बजे कोलीखेड़ा फाटक के पास पड़ा मिला। सूचना पर नारायण का भाई श्यामलाल मौके पर पहुंचा, जिसे घायल नारायण ने बताया कि वह चौराहा से बाइक पर गांव आ रहा था, तभी कार वालों ने उसे टक्कर मारी। वह खेत में गिर गया। कार से उतरे देवरिया के मदन सिंह पुत्र तख्तसिंह राजपूत व राकेश सुथार व अन्य ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे फाटक के पास पटक गये। नारायण को जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने श्यामलाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। इस मामले में पुलिस चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में एक बाल अपचारी को आज निरुद्ध किया है। 

Similar News