नाबालिग लडक़ी से किरायेदार युवक ने किया रेप, केस दर्ज
By : prem kumar
Update: 2024-07-22 15:12 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। एक नाबालिग लडक़ी के साथ उसी के मकान में किराये से रहने वाले युवक द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि थाना सर्किल् ा में रहने वाली एक किशोरी के साथ उसी के मकान में किराये से रहने वाले यूपी निवासी वीजेंद्र कुमार ने सोमवार सुबह रेप किया। पीडि़ता के चिल्लाने पर आस-पास के लोग जमा हो गये। आरोपित को दबोच लिया गया। इसके बाद पीडि़त पक्ष ने आरोपित वीजेंद्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पीडि़ता का कहना है कि आरोपित इसी तरह की घटना उसके साथ पहले भी कर चुका है, तब उसने वीडियो वायरल करने की उसे धमकी दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।