गौसेवकों से मारपीट के आधादर्जन आरोपित गिरफ्तार, शास्त्रीनगर में हुई थी घटना

By :  prem kumar
Update: 2024-07-26 13:08 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । शास्त्रीनगर में गौमाता को टक्कर मारने का उलाहना देने पर दो गौसेवकों के साथ मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, होटल सूर्य महल के पास एक्सीडेंट में गुरुवार शाम एक गौमाता घायल हो गई थी। इसे लेकर एंबुलेंस लेकर चालक बबलू सिंह, अपने साथी राहुल गुर्जर के साथ मौके पर पहुंचा। जहां गौमाता को टक्कर मारने वाले वाहन चालक को इन लोगों ने उलाहना दिया। इसे लेकर चालिस-पचास लोगों ने बबलू सिंह व राहुल गुर्जर के साथ मारपीट कर दी। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, मारपीट से घायल समेलिया निवासी बबलू सिंह उर्फ सूर्यप्रताप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मामले को गंभीरता से लेते हुये एएसपी व डीएसपी सिटी के निर्देशन में टीम गठित की। इस टीम ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर मारपीट करने वाले आरोपितों को चिन्हित किया और संभावित स्थानों पर दबिश देकर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। शेष की तलाश जारी है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में मोहम्मदी कॉलोनी निवासी खालिद पुत्र अफजद , रमजान पुत्र अब्दुल रउफ मदीना मस्जिद के पास शास्त्रीनगर, अब्दुल मंसुरी पुत्र लाल मोहम्मद मंसूरी मस्जिद के पास, मोहम्मदी कॉलोनी, मोहम्मद आदिल उर्फ उमा उर्फ साहिल पुत्र मोहम्मद यासीन मस्जिद के पास शास्त्रीनगर, सर्जिल शाह पुत्र अब्दुल वहीद बोहरों की मस्जिद के पास, भीमगंज और मोहम्मदी कॉलोनी निवासी शाहरूख मंसूरी पुत्र मोहम्मद सलीम शामिल हैं।

ये थे टीम में

सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह, एएसआई कमलेश कुमार, रसीद मोहम्मद, दीवान मुकेश कुमार, विजेंद्र सिंह, रज्जाक मोहम्मद, भूपेंद्र , चंद्रभान, पप्पू, ताराचंद ।  

Similar News