तबीयत पूछने के बहाने घर में चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार, गहने बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले की जहाजपुर थाना पुलिस ने तबीयत पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला के गहने चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर चोरी के गहने बरामद कर लिये। दोनों आरोपितों को न्यायालय के आदेश से जेल भिजवा दिया गया।
जहाजपुर पुलिस ने बताया कि जहाजपुर निवासी नृसिंह प्रकाश शुक्ला ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी दादी मुन्नी देवी पत्नी राम शुक्ला व बुआ संतोष नगर में रहती है, जो अस्वस्थ है। परिवादी को उसकी दादी ने बताया कि नीरज गिरी गोस्वामी तबीयत पूछने के बहाने उनके कमरे में आया और जबरन सफाई करने के बहाने पेटियों और डिब्बे खोलें। शंका होने पर उसने अपने बेटों व पौत्र को बताया। इसके बाद सार-संभाल की तो 5-6 तोला सोने की रकमें चेन, झुमरियां, टॉप्स, हार आदि व सात-आठ हजार रुपये गायब मिले। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच की। इस मामले में संतोषनगर निवासी निरेश उर्फ नीरज गिरी 39 पुत्र आशुगिरी गोस्वामी व जहाजपुर निवासी वीरेंद्र नाथ उर्फ सांवरानाथ 28 पुत्र कैलाशनाथ को गिरफ्तार कर तफ्तीश की। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों से चोरी के गहने बरामद कर लिये गये। इन दोनों को अदालत में पेश करने पर जेल भिजवा दिया गया।