भीलवाड़ा बीएचएन। खेतों पर काम करने और राह चलती महिलाओं व बुजुर्गों को लूटने वाली गैंग ने अब लाडपुरा में एक और वारदात को अंजाम देकर महिला से सोने के जेवरात लूट लिये। दिनदहाड़े वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत है। मांडलगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
मांडलगढ़ थाना प्रभारी चंद्रप्रभात ने बीएचएन को बताया कि लाडपुरा निवासी ऐजन 55 पत्नी भंवर गुर्जर दोपहर में अपने खेत पर काम कर रही थी। इस दौरान बाइक के साथ दो बदमाश वहां पहुंचे। इन बदमाशों ने ऐजन से कहा कि वे सांवरियाजी जा रहे हैं। उनकी बाइक खराब हो गई है। इस तरह महिला को इन बदमाशों ने बातों में लगाया और एक बदमाश ने ऐजन से खेत में लगे पेड़ से एक-दो नींबु लेने के लिए पूछा। इस पर ऐजन ने उसे नींबू लेने के लिए कह दिया। इसी दौरान इन बदमाशों ने अचानक ऐजन को घेर लिया और उसके गले में पहने मांदलिया, रामनामी और कान से सोने के टोप्स छीन लिये। वारदात को अंजाम देकर दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। महिला ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग आ गये। परिजनों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेते हुये बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बता दें कि गत दिनों ही इन बदमाशों ने रायपुर इलाके में ऐसी ही एक वारदात को अंजाम दिया।