भीलवाड़ा शाहपुरा में तेज बारिश कई बांध छलके ,शाहपुरा केकड़ी मार्ग अवरुद्ध
By : राजकुमार माली
Update: 2024-09-05 04:58 GMT
भीलवाड़ा (हलचल)।भीलवाड़ा और शाहपुर जिले मैं अच्छी बारिश होने से कई जलाशय ओवर फ्लो हो गए और नदी नालों के उफान पर रास्ते अवरुद्ब हो गए हे।
भीलवाड़ा और शाहपुर जिले में तेज बारिश के चलते कई बांध ओवर फ्लो होने के चलते खारी और मानसी नदी उफान पर है। शाहपुरा केकड़ी मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सरकारी ग्राम के पास पुलिया पर खारी नदी का पानी बह रहा है। माली खेड़ा के पास मानसी नदी पूलिया के ऊपर बह रही है। मानसी नदी धनोप में भी पुलिया को बराबर बह रही है कई जगह छोटी-मोटे रास्ते भी बंद होने की खबर है।