कार के साथ बोनट में छिपाकर रखी लाखों रुपए की नकदी जलकर राख

Update: 2025-11-08 17:14 GMT

चित्तौड़गढ़ | रिठोला चौराहे पर शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब एक **अजमेर नंबर की सफेद स्विफ्ट कार** अचानक आग की चपेट में आ गई। घटना के समय कार **उदयपुर की ओर** जा रही थी। चौराहे पर आते ही कार के बोनट से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया।




 

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सदर थाना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम में चालक यशवंत, फायरमैन जितेंद्र सिंह, त्रिलोक भोई और नारायण मीणा शामिल थे। लगभग 10 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और अंदर की सारी चीजें राख में तब्दील हो गई थीं।

 कार के बोनट से लाखों रुपए की नकदी बरामद 

आग बुझाने के दौरान पुलिस ने देखा कि कार के बोनट और इंजन के ऊपर से 100, 200 और 500 रुपए के जले हुए नोट सड़क पर बिखर गए थे। पुलिस के अनुसार यह नकदी **लाखों रुपए** में हो सकती है। नोट इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

 पुलिस जांच में जुटी 

सदर थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि कार और जले हुए नोट जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार किसकी थी, इतनी बड़ी नकदी क्यों रखी गई और ड्राइवर कहां गया। प्रारंभिक जांच में संदेह है कि यह रकम किसी **संदिग्ध गतिविधि या अवैध तरीके से ले जाए जा रहे पैसे** के रूप में कार में रखी गई थी।

पुलिस जल्द ही FSL टीम से नोटों की जांच कराएगी और ड्राइवर की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी। मामले की गहन जांच जारी है।

 



 

Tags:    

Similar News

शुद्ध आहार अभियान में बड़ी कार्रवाई:: 43 हजार लीटर से अधिक घी सीज, मिलावट के संदेह में जब्त