महिला की हत्या, शव के पास मिली बीयर की बोतलें, पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द होगा खुलासा

Update: 2025-11-09 05:46 GMT

भीलवाड़ा हलचल | अंकुर ।  मंगरोप थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। रविवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे झाड़ियों में महिला का शव देखा तो अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उधर  इस मामले की जांच में जुटी मंगरोप थाना पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को मामले का खुलासा हो जाएगा।

शव के पास मिली बीयर की बोतलें, मोबाइल और टिफिन



 


पुलिस के अनुसार, मंडपिया-माधोपुर मार्ग पर सड़क से कुछ दूरी पर महिला का शव पड़ा मिला। शव के पास तीन खाली बीयर की बोतलें, एक टिफिन और मोबाइल फोन भी मिला। शव को देखकर लग रहा था कि हत्या के बाद महिला के शव को घसीटकर झाड़ियों में फेंका गया है।

मृतका की पहचान विमला कंवर के रूप में

जांच के दौरान मृतका की पहचान  विमला कंवर (30) पत्नी अर्जुनसिंह राजपूत , निवासी कावांखेड़ा, बागरिया बस्ती  के रूप में की गई। विमला मूल रूप से बेगूं क्षेत्र के सल्लई गांव की रहने वाली थी। वह चित्तौड़गढ़ हाइवे स्थित बीएसएल फैक्ट्री में मजदूरी करती थी।परिजनों ने बताया कि विमला शुक्रवार को फैक्ट्री गई थी और शनिवार सुबह भी टिफिन लेकर काम पर निकली थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी।

 पुलिस ने तीन संदिग्धों से की पूछताछ

घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी सदर , तथा सुभाषनगर और हमीरगढ़ थाना प्रभारी  मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने के लिए विशेष टीम गठित कर कातिलों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

महिला की हत्या  की घटना के सभी फोटो अंकुर सनाढ्य

मंगरोप थाना पुलिस ने फिलहाल तीन संदिग्धों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की है। 

 परिजनों को सौंपा शव

पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। ग्रामीणों में इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सबूत जुटाए जा रहे हैं। मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। ऐसे में जल्द ही  इस सनसनीखेज मामले में खुलासा हो जाएगा।


 

Similar News