सांगानेर में गणेश पांडाल पर पथराव के मामले में तीन युवक गिरफ्तार, जेल भेजा

By :  prem kumar
Update: 2024-09-16 10:57 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के उप नगर सांगानेर में शनिवार रात गणेश पांडाल पर पत्थराव के मामले में सुभाषनगर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

सुभाषनगर थाना पुलिस मिली जानकारी के अनुसार, श्री गणेश सेवा समिति सांगानेर की ओर से उप नगर स्थित गढ़ की स्कूल में हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को आयोजन के दौरान रात 9.50 बजे स्कूल के पीछे से पत्थर आने लगे, जिससे पांडाल में बैठी महिलाओं में भगदड़ मच गई और पांडाल में माहौल गरमा गया। समिति के कार्यकर्ता तुरंत ही स्कूल के पीछे की ओर गये, जहां से पथराव हुआ, लेकिन वहां काफी अंधेरा होने से पथराव करने वालों का पता नहीं चला। समिति कार्यकर्ताओं सहित कई लोग पुलिस चौकी के बाहर जुट गये और कार्रवाई की मांग की। साथ ही समिति की ओर से उक्त घटनाक्रम को लेकर पुलिस को रिपोर्ट भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। इस मामले में पुलिस ने मोमिन मोहल्ला, सांगानेर निवासी फिरोज अली 27 पुत्र अल्लानुर अंसारी, सपान 19 पुत्र अकरम अंसारी व मोहम्मद बिलाल 32 पुत्र अब्दुल हमीर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। 

Similar News