कलेक्टर से महिला ने लगाई गुहार: -मेरे पति ने कोई अपराध नहीं किया,उसे ब्लैकमेल कर राशि ऐंठने का किया जा रहा है प्रयास

By :  prem kumar
Update: 2024-09-28 09:21 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। कलेक्टर साहब! मेरे पति ने कोई अपराध नहीं किया। उसे ब्लैकमेल कर राशि ऐंठने का प्रयास किया जा रहा है। पति के खिलाफ झूंठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जिसकी निष्पक्ष जांच किसी उच्च अधिकारी से करवाई जाये। यह गुहार, भोपालगंज, लक्ष्मीनारायण मंदिर रोड़ निवासी लाड पत्नी सतीशकुमार गग्गड़ ने लगाई है।

लाड गग्गड़ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर उसके पति सतीश गग्गड़ के खिलाफ प्रताप नगर थाने में दर्ज प्रकरण 606/2024 की निष्पक्ष जांच करा न्याय दिलाने की मांग की। लाड ने ज्ञापन में बताया कि उसके पति सतीश गग्गड़़ की लक्ष्मीनारायण मंदिर रोड़ पर माहेश्वरी टायर के नाम से दुकान है । उनके विरूद्ध एक लडक़ी ने पूर्ण रूप से झंूठा मुकदमा पति के विरूद्ध दर्ज करवाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही है । उसका उद्देश्य झूंठे मुकदमें में फंसाने की आड में रुपये ऐंठना है। लाड ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि उक्त लडक़ी आदतन अपराधी है । जो, कई व्यक्तियों को झूंठे मुकदमें लगाकर हनी ट्रेपिंग के रूप में ब्लैकमेल करती रही है। इसकी पूर्ण जानकारी पुलिस महकमे को भी है। इस लडक़ी ने परिवादिया के पति को भी अपने जाल में फंसाने के लिये पति की दुकान पर आकर टायर खरीदने की आड़ में सम्बंध में बनाने का प्रयास करने लगी , जब वह सफल नहीं हुई तो उसने एक गिरोह के साथ मिलीभगती कर मुकदमा संख्या 606/2024 थाना प्रताप नगर में दर्ज करवा दिया । लाड ने बताया कि इस मुकदमे के संबंध में उसके पति ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष विस्तृत प्रतिवेदन 22 सितंबर को पेश किया । साथ ही पुलिस थाने में भी दिया, लेकिन अभी तक मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं हो पाई। लाड का कहना है कि उसके पति ने कोई अपराध नहीं किया है, उसे ब्लैकमेल कर धनराशि ऐंठने का प्रयास किया जा रहा है। लाड ने कलेक्टर से मामले में निष्पक्ष जांच किसी उच्चस्तर के अधिकारी से या विशेष एजेंसी से करवाकर उसके पति को न्याय दिलाने की गुहार की है।  

Similar News