मस्जिद से बेवाण पर पथराव का मामला गहराया: बातचीत से नही बनी बात,जहाजपुर में महा पड़ाव जारी,पुलिस चौकस भजन कीर्तन जारी
भीलवाड़ा(हलचल) । जहाजपुर कस्बे में जलझुलनी के मौके पर निकाले जा रहे बेवाण पर मस्जिद से पथराव करने के मामले में रखी गई मांगों पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में
आज सुबह से कस्बे में महापड़ाव समझौता वार्ता के विफल हो जाने से अब भी जारी है। पुलिस स्थिति पर निगाह रखे हुये है। प्रशासन और हिंदू संगठनों के बीच बातचीत से हल निकालने का प्रयास लेकिन कुछ मुद्दों पर तालमेल नहीं बन पाया। अब पड़ाव स्थल पर भजन कीर्तन चल रहे हैं उधर, दिन में कुछ लोग पड़ाव से उठकर बेवाण रखे मंदिर पहुंचे, जहां से मस्जिद की ओर जाने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस ने सख्ती कर रोक दिया ।
जहाजपुर कस्बे में आज सुबह से बाजार बंद रहे । चाय-पान की दुकानों के साथ ही मेडिकल स्टोर भी नहीं खुले हैं। पड़ाव में जिले भर से हजारों लोग शामिल हुये हैं। ये लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। सुबह से भजन-कीर्तन किये जाते रहे । पड़ाव स्थल। पर ही भोजन और रहने की व्यवस्था की गई है। दोपहर में लोगों का एक जत्था जहां बेवाण रखा गया है, वहां पहुंचे और वहां से सामने ही स्थिति उस मस्जिद की ओर जाने का प्रयास किया, जहां से बेवाण पर पथराव किया। इस बीच, पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये इन लोगों को जाने से रोक दिया। इस दौरान कुछ स्थानों को तोड़फोड़ की सूचना भी मिली है
नगर पालिका में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक गोपीचंद मीणा, विजय ओझा के साथ ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, एएसपी चंचल मिश्रा, एसडीएम व अन्य अधिकारियों के बीच 12 सूत्री मांगो पर लंबी वार्ता हुई है। लगभग सभी मांगों पर सहमति बनी लेकिन अतिक्रमण हटाने यह सीज करने जैसे मामलों में बात नही बन पाई , कुछ लोगों द्वारा आज ही कार्रवाई शुरू करने जैसी मांग रख देने से मामले का हल नहीं निकल पाया । इसके चलते बस स्टैंड पर महा पड़ाव जारी है, वहां महिलाओं के साथ ही पुरुष भजन कीर्तन में जुट हुए हैं।
उधर, पड़ाव को देखते हुये पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। रात में भी पुलिस लगातार चौकसी रखे हुए हैं।