यूआईटी के तत्कालीन अधिशाषी अभियंता शारदा के खिलाफ एसीबी ने दर्ज किया आय से अधिक संपत्ति का केस
चित्तौडग़ढ़ बीएचएन। भीलवाड़ा यूआईटी के तत्कालीन अधिशाषी अभियंता सतीशकुमार शारदा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण चित्तौडग़ढ़ एसीबी चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने दर्ज करवाया है।
एसीबी, उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेंद्रप्रसाद गोयल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 3 दिसंबर .2020 को आरोपित नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा के तत्कालीन अधीक्षक अभियंता रामेश्वर प्रसाद शर्मा, तत्कालीन अधिशाषी अभियंता कार्यवाहक सतीश कुमार शारदा ,तत्कालीन सहायक अभिंयता अतिरिक्त प्रभार अधिशाषी अभियंता ब्रहम्मा लाल शर्मा द्वारा लोक सेवक होते हुये अपने पद एंव कर्तव्यों का दुरूपयोग कर आपसी मिलीभगत कर अनैतिक लाभ प्राप्त करने के लिये परिवादी राहुल डाड की फर्म मेसर्स श्याम लाल डाड से करवाये गये विभिन्न निर्माण कार्यो के बिलो का भुगतान करने की एवज में रिश्वत राशि की मांग करना एंव 3 दिसंबर 2020 को ट्रेप के दौरान को 1,00,000/- रूपये रिश्वत राशि परिवादी से ग्रहण करने से प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान कर चार्ज शीट विशिष्ठ न्यायाधीश महोदय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सेशन न्यायालय भीलवाडा में पेश की जा चुकी है।
डीआईजी गोयल ने बताया कि ट्रेप कार्यवाही के दौरान आरसी व्यास कॉलोनी निवासी सतीश कुमार शारदा के मकान / प्रतिष्ठानों की तलाशी ली गई। तलाशी व जांच से पाया गया कि तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता नगर विकास न्यास भीलवाडा हाल सेवानिवृत आरोपी सतीश कुमार शारदा के नौकरी की अवधि 9 मार्च 2000 से 3 दिसंबर 2020 तक की चैक अवधि के दौरान वैद्य आय एक करोड पच्चीस लाख रूपये के लगभग पाई गई। इस प्रकार चैक पिरीयड अवधि में सतीश कुमार शारदा की परिसंपत्तियों में विभिन्न बैंको में कुल 25 एफडीआर में निवेश, खुशाल सिक्योरिटी मे निवेश, भारतीय डाकघर में (पीपीएफ खाता) सावधि जमा चार खातों में निवेश, भारतीय डाकघर के पीपीएफ खाता में निवेश राशि, एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश राशि, एच.डी.एफ.सी. इंश्योरेंस की पॉलीसी, बैंक बचत खाता 05 अंतिम बैलेंस कुल राशि रूपये, आरोपी एवं आरोपी की पत्नि ज्योत्सना शारदा के कुल 06 भुखण्ड की कय राशि / पंजीयन शुल्क राशि सहीत कुल लागत राशि, आरोपी की पत्नि के नाम एक मारूति डिजायर कार / एक होण्डा सिटी कार की पंजीयन शुल्क सहित कुल लागत राशि सहित अन्य परिसंपत्तियों का कुल योग तीन करोड रूपये से अधिक पाया गया जो ज्ञात स्त्रोत आय से करीब 200 प्रतिशत अधिक है।
इसके चलते आरोपी सतीश कुमार शारदा के विरूद्ध आय से अधिक सम्पति के सम्बन्ध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी चित्तौडगढ विक्रम सिंह द्वारा दर्ज करवाया गया है।