खैराबाद पंचायत में भ्रष्टाचार व सरपंच पद का दुरुपयोग, कलेक्ट्रेट पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

By :  prem kumar
Update: 2024-10-09 08:16 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। खैराबाद पंचायत में भ्रष्टचार व सरपंच पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुये एडीएम को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में दस दिन में जांच व कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों की ओर से एडीएम को दिये ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि खैराबाद पंचायत के पूर्व सरपंच वर्तमान सरपंच गिरधारी भील के पद का दुरुपयोग करते हुये गांव की चरागाह भूमि में अवैध रूप से कमेटी बनाकर निजी व्यक्तियों को सदस्य बनाया और बजरी खनन कर बजरी को बैचा गया, जिसकी अनुमानित राशि 50,00,000 रुपये करीब है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच पद का दुरुपयोग करके वतर्मान सरपंच के पंचायत की सील, मोाबाइल नंबर, आधार कार्ड, चैकबुक आदि पूर्व सरपंच राठौड़ अपने पास रखते हैं। साथ ही  पूर्व सचिव और वर्तमान सचिव इनकी मिलीभगत से नियमितरूप से कोरम नहीं ली जा रही है और किसी प्रकार की सूचना भी नहीं दी जाती है। वार्ड पंचों को भी इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी जाती है। सचिव व सहायक सचिव, पूर्व सरपंच से मिलाभगती करके कोरम रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर कराये जाते हैं। नरेगा में भी मिली भगती से सरकारी रुपये फर्जी तरीके से उठाये जा रहे हैं। ग्रामीणों ने सचिव व सहायक सचिव को खैराबाद पंचायत से हटाने की मांग की। इसके अलावा श्मशान घाट के मुख्य मार्ग के साथ ही खैराबाद से नाथडिय़ास और बीलियाकलां के बीच सडक़ की हालत खस्ता हो चुकी है। आये दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इन सभी मांगों का दस दिन में निराकरण कराने की मांग प्रशासन से की है। 

Similar News