अवैध पिस्टल, दो कारतूस के साथ एक और आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

By :  prem kumar
Update: 2024-10-10 09:26 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन।अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सुभाषनगर पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुये पिस्टल व दो कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गत दिनों इसी तरह के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध हथियारों की धरपकड़ के निर्देश दिये। इसे लेकर डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के सुपरविजन और थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में गठित गठित की गई। इस टीम ने मुखबिर सूचना पर प्रताप नगर थाना सर्किल में रहने वाले मुकुल को पिस्टल व दो कारतूस के साथ सुभाषनगर विस्तार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुकुल सुभाषनगर विस्तार स्थित एक मकान की देख-रेख व साफ-सफाई का काम कर रहा है। आरोपित ने कबूल किया कि जिस मकान की वह देखरेख करता है, उस मकान मालिक का एक दोस्त है, जो मध्यप्रदेश का रहने वाला है। मुकुल ने कहा कि उसकी मध्यप्रदेश के इस व्यक्ति से जान-पहचान हो गई थी। उसी के जरिये उसने यह पिस्टल और कारतूस दो-तीन साल पहले खरीदी थी। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया है। इस कार्रवाई में एएसआई सुरेंद्र सिंह, दीवान सतीश कुमार, कांस्टेबल शंभु, सोनू व रतन आदि शामिल थे। 

Similar News