चोरों ने चौकीदार को पीटकर नकदी व शराब लूटी,: ग्रामीणों ने चोर बताकर जीजा-साला को पीटा, कार तोड़ी

By :  prem kumar
Update: 2024-10-30 07:27 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक और जहां शराब गोदाम के चौकीदार को चोरों ने पीट कर नकदी, मोबाइल व शराब लूट ली वहीं दूसरी और हाइवे पर लघुशंका के लिए कार रोकने पर जीजा-साला को कुछ ग्रामीणों ने चोर बताकर जंगल में ले जाने के बाद न केवली मारपीट की, बल्कि कार के शीशे भी तोड़ दिये। ये दो वारदातें भीलवाड़ा बाईपास और कोटा रोड़ स्थित सवाईपुर के पास हुई। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुर व बड़लियास थानों की पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।

 चोरों ने चौकीदार से मारपीट कर नकदी व शराब लूटी

ब्राह्मणों की सरेड़ी आसींद के प्रेमराज 55 पुत्र हजारी रैगर ने कहा, वह पिछले आठ दस साल से भीलवाड़ा बाइपास स्थित खंडेलवाल पेट्रोल पंप के पास शराब गोदाम पर चौकीदारी कर रहा था। बीती रात दो बजे वह लघुशंका के लिए उठा- गोदाम का गेटे खेालकर बाहर आया। लघुशंका के बाद जब वह गोदाम में जाने लगा, तभी एक कार वहां आई। उसमें से तीन लोग उतरे। इन लोगों ने आते ही डंडे व लाठियों से उस पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। इसके बाद बदमाशों ने उससे 5 हजार रुपये नकद, मोबाइल व 60-70 हजार रुपये की शराब लूट ली और फरार हो गये। प्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

  जीजा-साला को ग्रामीणों ने चोर बताकर पीटा

कोतवाल का खेड़ा के अशोक कंजर ने बताया कि वह बीती रात अपने जीजा मस्तीराम के साथ गांव से भीलवाड़ा जा रहा था। सवाईपुर के नजदीक रात साढ़े आठ से नौ बजे के बीच उसने लघुशंका के लिए कार रोकी। मस्तीराम लघुशंका के लिए कार से उतर कर बाहर गया था, जबकि वह कार में ही था। इस दौरान कुछ ग्रामीण वहां आ गये। इन लोगों ने परिवादी व उसके जीजा का चोर बताकर उससे कार की चॉबी मांगी। इन ग्रामीणों में से एक मोटे व्यक्ति को उसने कार की चॉबी दे दी। इसके बाद इन लोगों ने फोन कर और ग्रामीणों को बुला लिया कि इनके साथ और भी चोर हैं। इसके बाद ये लोग उन्हें जंगल में ले गये। जहां अशोक व उसके जीजा के साथ लाठियों व डंडों से मारपीट की ओर कार के शीशे तोड़ दिये। इसके बाद बड़लियास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायल जीजा -साले को अस्पताल भिजवा दिया और इनकी क्षतिग्रस्त कार को थाने ले गई। 

Similar News