पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-02 17:34 GMT
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को इंटरनेट मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना का एक वीडियो में सामने आया है जिसमें कहा जा रही है कि धीरेंद्र शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है उन्हें मार डालेंगे, परवाना ने पंडित शास्त्री को पंजाब आने तक की चुनौती दे डाली।
सिख कट्टरपंथी ने दी धमकी
बताया जाता है कि पं धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरा संभल मामले को लेकर हरिहर मंदिर के संबंध में बयान दिया था, जिसे पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने अमृतसर स्थित हर मंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया है।