भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड हैरिटेज लुक और स्थानीय संस्कृति के आधार पर किया जायेगा विकसित

By :  prem kumar
Update: 2024-12-05 09:26 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। देश-विदेश में वस्त्रनगरी के नाम से ख्यातनाम भीलवाड़ा के बदहाल रोडवेज बस स्टैेंड को सुंदर बनाने की तैयारी शुरु हो गई। रोडवेज गुजरात मॉडल की तर्ज पर भीलवाड़ा सहित प्रदेश के आठ बस स्टैंडों को आधुनिक बनाया जायेगा। इसके बाद इन बस स्टैंडों पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगी। बता दें कि एक बस स्टैंड को अत्याधुनिक सुविधाओं से विकसित करने पर 150 से 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए पीपीपी मोड (बीओटी) पर काम किया जा रहा है। रोडवेज ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले फेस में भीलवाड़ा सहित राज्य के आठ बस स्टैडों को शामिल गया है। इनका सर्वे कराकर रिपोर्ट भी तैयार की जा चुकी है।

इन बस स्टैंडों को किया फस्र्ट फेज में शामिल

पहले फेज में रोडवेज के भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, ब्यावर, बूंदी,भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर को शामिल किया है। इसके लिए सलाहकार कंपनी को नियुक्त कर लिया गया है, जो प्लान तैयार कर रही है।

क्या होगा नया

भीलवाड़ा सहित इन आठ बस स्टैडों को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि यहां यात्री ही नहीं, अन्य लोगों का भी आना-जाना बना रहे। बस स्टैंड पर रेस्टोरेंट, कैफे, एसी वेटिंग हॉल, एटीएम, सुलभ शौचालय सहित ठहरनेे की सुविधा भी मिलेगी। मॉल में जो सुविधाएं होती हैैं वे भी दी जाएंगी। बस स्टैंड पर चार मंजिला बिल्डिंग बनाने के साथ ही अन्य सुविधाएं रहेगी। बस स्टैंड को हैरिटेज लुक और स्थानीय संस्कृति के आधार पर विकसित किया जाएगा।

Similar News