भीलवाड़ा पुलिस लाइन में शूटिंग रेंज का शुभारंभ

By :  prem kumar
Update: 2024-12-05 15:11 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस लाइन परिसर में शूटिंग रेंज का शुभारंभ गुरुवार शाम विधायक अशोक कोठारी, पूर्व सांसद सुभाष बहेडिय़ा, जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने किया। यह शूटिंग रेंज ओलंपिक लेवल की है और इसमें हथियार भी ओलंपिक लेवल के हैं। इसमें इलेक्ट्रोनिक स्कोरिंग सिस्टम व टारगेट रनर सिस्टम स्थापित किये गये हैं।

इस मौके पर जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि भीलवाड़ा पुलिस लाइन में यह शूटिंग रेंज जनप्रतिनिधियों व यूआईटी के सहयोग से स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह शूटिंग रेंज एक मॉडल के रूप में उभरेगी और अन्य जिलों में भी इसे अडोप्ट किया जायेगा।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि इस शूटिंग रेंज में पुलिसकर्मी प्रेक्टिस करेंगे, जिसके आगे अच्छे परिणाम आयेंगे। सिंह ने कहा कि यूआईटी और पुलिस की एक कमेटी बनाई गई है, जो इस शूटिंग रेंज के लिए रूल्स बना रही है। गुलाबपुरा निवासी और गोल्ड मेडेलिस्ट घीसालाल यादव ने कहा कि वे, इस शूटिंग रेंज में निशुल्क कोचिंग देंगे। उन्होंने कहा कि इस शूटिंग रेंज से बच्चे नेशनल और इंटरनेशल में जायेंगे। यादव ने कहा कि यह जो रेंज बनी है, ओलंपिक लेवल की है। हथियार भी ओलंपिक लेवल के हैं। इस मौके पर एएसपी मुख्यालय पारमल जैन सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

Similar News