तीन साल की मासूम बच्ची लापता, परिजनों में मचा हडक़ंप, दूसरे दिन तीन किलोमीटर दूर जंगल में मिली बच्ची
भीलवाड़ा बीएचएन। तीन साल की एक मासूम बच्ची शुक्रवार को घर से लापता हो गई। इस दौरान माता-पिता मजदूरी पर गये थे। बच्ची घर पर ही थी। शाम को परिजनों के लौटने पर बच्ची नहीं मिली तो हडक़ंप मच गया। शनिवार दोपहर परिजनों ने थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस व ग्रामीणों ने तलाश की तो बच्ची गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर जंगल में सुरक्षित मिल गई। पुलिस ने बच्ची के साथ किसी तरह की कोई घटना होने से इनकार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिजौलियां थाना क्षेत्र के एक गांव में यह घटना हुई है। एक व्यक्ति अपनी पत्नी व तीन मासूम बच्चियों के साथ गांव में रहता है। शुक्रवार सुबह यह व्यक्ति मजदूरी पर, जबकि उसकी पत्नी नरेगा कार्य पर चली गई थी। घर पर उसकी तीन मासूम बेटियां थी। शाम को जब दंपती काम से घर लौटा तो उन्हें सबसे छोटी तीन साल की बेटी घर पर नहीं मिली। दंपती ने आस-पास के लोगों व गांव में पूछताछ की, लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला। इसके चलते परिजनों में हडक़ंप मच गया। परिजन इसके बाद से ही संभावित स्थानों पर बच्ची की तलाश कर रहे हैं, लेकिन उसका शनिवार दोपहर तक कहीं पता नहीं चला। इसके चलते परिजन बिजौलियां थाने पहुंचे और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुये ग्रामीणों के साथ सर्च अभियान चलाया। दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद लापता बच्ची गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर जंगल में मिल गई। पुलिस बच्ची को ले आई। बच्ची सुरक्षित बताई गई है। साथ ही पुलिस ने बताया कि बच्ची बोल नहीं पाती है।