पब ने नए साल के जश्न के लिए पार्टी में आमंत्रित लोगों को कंडोम, सैनिटरी पैड के पैकेट दिये, खड़ा हो गया विवाद
महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक पब ने नए साल के जश्न के लिए आयोजित पार्टी में आमंत्रित लोगों को कंडोम, सैनिटरी पैड, ओआरएस का पैकेट दिया, जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि पुणे के मुंढवा इलाके में स्थित हाई स्पिरिट पब का यह मामला है। इसको लेकर कांग्रेस ने पुणे पुलिस से शिकायत भी की है। हालांकि अब पूरे मामले पर पब ने भी अपना पक्ष रखा है।
जानकारी के मुताबिक, पुणे के हाई स्पिरिट पब में नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित पार्टी के निमंत्रण के साथ कंडोम और ओआरएस घोल के पैकेट भेजे गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आमंत्रित लोगों के बयान दर्ज किए हैं।महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस ने पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है और पब के प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्य अक्षय जैन ने सोमवार को कहा, ‘‘हम पब और नाइटलाइफ के खिलाफ नहीं हैं। हालांकि, युवाओं को आकर्षित करने के लिए इस तरह की मार्केटिंग रणनीति पुणे शहर की परंपराओं के खिलाफ है। हम पुलिस से पब प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।’’
पब ने क्या कहा?
उधर, पब की ओर से दावा किया गया है कि ये सब उन्होंने सुरक्षा उपाय के तौर पर किया है। कंडोम बांटना कोई अपराध नहीं है। हम लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए कंडोम और सैनिटरी पैड बांट रहे हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।