आसाराम की तबीयत बिगड़ी, जेल से लाया गया अस्पताल
जोधपुर,। अपने ही गुरुकुल की छात्रा से यौन दुराचार के मामले में जीवन की अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा काट रहे आसाराम की तबीयत नासाज होने पर उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल से भगत की कोठी स्थित आरोग्य चिकित्सा केंद्र लाया गया है, जहा उनका उपचार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि आसाराम हार्टबीट बढ़ने से असहज हो गया था , जिसके चलते उसे यहां लाया गया ।अस्पताल में आसाराम के आने की जानकारी के साथ उनके अनुयायी वहां पहुचे। जिसको लेकर पुलिस जाप्ता लगाया गया है। आसाराम दो दिन पहले ही पुणे से उपचार करवाकर लौटे है।
आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत
एसीपी छवि शर्मा ने बताया कि आसाराम को पुलिस सुरक्षा में चिकित्सा केंद्र में रखा गया है । आरोग्यम केंद्र के बाहर पुलिस का भारी जाप्ता लगाया गया है । आसाराम में सीने में उठे दर्द के बाद असहज होने पर उसे अस्पताल लाया गया है। एम्बुलेंस से उतरने के साथ ही आसाराम के भक्त भी बापू नाम से संबोधन करते नजर आए, जिनको रोकने के लिए पुलिस ने बेरिकेड्स लगाए हैं।
कुछ दिनों पहले पैरोल पर थे आसाराम
वही आसाराम भी भक्तों को चुप कराने का इशारा करते देखे गए। इससे पहले आसाराम आयुर्वेद पद्धति से इलाज करने के लिए पैरोल पर थे, जहां उनका पुणे के माधव बाग में उपचार किया जा रहा था।17 दिन की पैरोल अवधि पूरी होने के बाद दो दिन पूर्व ही वे जोधपुर जेल शिफ्ट हुए थे।