रिटायर्ड महिला नर्स के साथ गैंगरेप, सिर-पैर काटकर दफनाया
बिहार बेलहर (बांका)। सेवानिवृत महिला नर्स के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है। शव को पांच दिन बाद पुलिस ने प्रखंड के कुमरैल गांव के पास स्थित बदुआ नदी की धारा से गुरुवार को दो टुकड़ों में बरामद किया। शव की पहचान भागलपुर जिले के अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज) थाना क्षेत्र की रहने वाली के रुप में हुई है। खोजबीन के बाद शाम में कटा हुआ शव भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल आरोपित बेलहर थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी राजीव रंजन दास, दिलीप गिरी, कुमरैल गांव के श्रवण कुमार मंडल, अजय मांझी, रजौन थाना क्षेत्र के चिलकारा डुमरिया गांव निवासी संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपित राजीव रंजन मृतका का रिश्ते में भांजा लगता है। नौकरी के नाम पर दलाली की 20 लाख रूपये लेनदेन को लेकर महिला की हत्या की गई है। घटना 27 दिसंबर की है। इसको लेकर मृतका के पति के लिखित शिकायत पर सुल्तानगंज थाना में अपहरण कर फिरौती का मामला दर्ज किया गया था।
जानकारी के अनुसार मृतका जमुई के सोनहो में वर्ष 2015 में सेवानिवृत हुई थी। इसके बाद बिहार पुलिस और सेना में नौकरी लगाने का काम करने लगी। इस क्रम में कई लोगों के संपर्क में आ गई थी। आरोपित राजीव रंजन दास के अनुसार सेवानिवृत होने के बाद मृतका नौकरी लगाने का काम करने लगी थी। वह पांच साल से मृतका से जुड़ा हुआ था। 18 लाख 86 हजार रुपए नौकरी लगाने के लिए मुंगेर जिले के लौनाखुदिया और बेलहर के बिशनपुर गांव के तीन युवकों ने दिए थे। नौकरी नहीं लगने बाद राशि वापसी का डिमांड किया। पैसे नहीं देने पर 27 दिसंबर को फोनकर जमुई के कटौना पेट्रोल पंप पर महिला को बुलाया। फिर चौपहिया से संग्रामपुर मोड़ होकर बिशनपुर गांव ले गया।
रात में मछली चावल का भोजन किया, फिर कुमरैल गांव आरोपित श्रवण कुमार मंडल के घर पर आया, जहां मृतका सहित सभी आरोपितों ने शराब पिया। घर पहुंचाने की बात कहकर नदी ले जाकर सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। धारदार हथियार से सिर, पैर, हाथ काटकर उसकी हत्या कर दी। शव को नदी की धारा को बांधकर गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। सिर को अलग गाड़ दिया। मृतका के मोबाइल लोकेशन की जांच में जमुई के आधा दर्जन जगहों पर गई, फिर कुमरैल का लोकेशन मिला, तब घटनास्थल पर पुलिस गई और शव बरामद हुआ। बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि घटना में शामिल आरोपित को गिरफ्तार कर सुल्तानगंज पुलिस को सौंप दी गई है।