चाय के साथ पिला रहे है जहर के खिलाफ उठी आवाज, डिस्पोजल पर प्रतिबंध लगाने की मांग

Update: 2025-01-06 03:51 GMT



मांडल(सोनिया) ।बार एसोशिएशन ने चाय के साथ प्लास्टिक जहर पिलाए जाने के विरोध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाडा को एक पत्र लिखकर मांडल में तहसील के बाहर एवं समस्त बस स्टेण्ड मांडल तथा संपूर्ण जिला भीलवाडा में चाय की होटलो एवं थडियों पर उपयोग में आ रहे कागज व प्लास्टिक मिक्स डिष्पोजलपर रोक लगाने की मांग की हे।

 पत्र में  कहा गया हे कि गरम चाय विक्रय की जा रही है, जो मानव शरीर के लिये नितांत ही हानिकारक है। जिसमें निरंतर गरम चाय पीने से कैंसर जेसी घातक बिमारियाँ फैलने की संभावना बनी रहती है। इस बाबत् विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी बार बार कागज व प्लास्टिक मिक्स डिष्पोजल से चाय पीने से मनाही  और चैतावनियां दी गई है। लेकिन चाय बनाकर विक्रय करने वाले होटल एवं थडियों से गरमा गरम चाय इन डिष्पोजल के माध्यम से विक्रय की जा रही है। जिनके खिलाफ नियमानुकूल कार्यवाही करने की मांग उठाई हैं ।

मांडल बार एसोशिएशन अध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रशासन को इस विषय को गंभीरता से लेते हुये कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे मानव जीवन जो कि प्लास्टिक का कूड़ा एकत्रित करने का साधन बन रहा हैं उसे बचाया जा सके प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है तो बार एसोशिएशन एक प्रभावी कदम उठाते हुए जनहित में कानूनी कदम उठाने को विवश होगा ।

Tags:    

Similar News