मांडल पुलिस की कार्रवाई-पुलिस को देखकर कार छोड़ भागा तस्कर, मिला 131 किलो 600 ग्राम डोडा चूरा
भीलवाड़ा हलचल न्यूज। जिले की मांडल थाना पुलिस ने एक कर से 131 किलो 600 ग्राम अफीम डोडा चौराहा बरामद किया है जबकि कार सवार तस्कर पुलिस को देखकर जंगल में भाग निकला काभी तलाश के बाद भी तस्कर का पता नहीं चल पाया ।पुलिस तस्कर की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहारा रोशन पटेल और डीएसपी मांडल मेघा गोयल के सुपरविजन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत डीएसटी और मांडल थाने की विशेष टीम का गठन किया गया। 5 जनवरी को जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर हरिपुरा चौराहा पहुंचे, जहां डीएसटी इंचार्ज अयूब मोहम्मद ने मोबाइल से सूचना दी कि बेरा की ओर से एक काले रंग की कार हरिपुरा चौराहे की ओर आ रही है, जिसमें संदिग्ध वस्तु हो सकती है ।सूचना पर थाना प्रभारी गुर्जर ने नाकाबंदी की दौरान बेरा रूपाली की तरफ से एक काले रंग की कार नजर आई, जिसमें चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा था जो पुलिस जाब्ता और सरकारी जीप को देखकर कर को कुछ दूरी पर रोक लिया और उतरकर पैदल ही भाग गया। पुलिस ने पीछा कर चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह जंगल में भागने में सफल रहा ।पुलिस ने उक्त काले रंग की कार की तलाशी ली तो उसमें 7 कटटो में 131 किलो 600 ग्राम अफीम डोडा चूरा मिला जिसे पुलिस ने कर सहित जप्त कर फिर दर्ज की प्रकरण की अग्रिम जांच बागौर थाना प्रभारी को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में मांडल थाना प्रभारी संजय कुमार, डीएसटी प्रभारी अयूब मोहम्मद,हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार, राजाराम, प्रताप राम, रविंद्र, राघवेंद्र,जितेंद्र, किशोर, मनीष, दिनेश, सुरेंद्र,लेहरु, संजय, सावर सिंह और श्रवन कुमार शामिल थे।