रेलवे का अलर्ट- 11 से 13 जनवरी के बीच इस रूट की कई ट्रेनें निरस्त
उत्तर पश्चिम रेलवे ने 11 जनवरी से 13 जनवरी के बीच इस रूट की कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त और कई का रूट डायवर्ट किया है। वजह है कि जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे सेक्शन के बीच रेलवे का कुछ काम होने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने जानकारी दी कि जयपुर मंडल के जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे सेक्शन में सिरस और वनस्थली निवाई स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 41-ए पर RCC बॉक्स डालने के लिए 12 जनवरी (रविवार) को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण इस रूट से गुजरने वाली 8 ट्रेनें निरस्त, 4 ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त और 3 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों को सावधान किया कि ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर ही यात्रा करें।
कैंसिल ट्रेन
जयपुर-बयाना जंक्शन (19721) : 12 जनवरी को निरस्त।
बयाना जंक्शन-जयपुर (19722) : 12 जनवरी को निरस्त।
जोधपुर-इंदौर जंक्शन (14801) : 11 जनवरी को निरस्त।
इंदौर जंक्शन-जोधपुर (12465) : 12 जनवरी को निरस्त।
जोधपुर-इंदौर जंक्शन (12466) : 12 जनवरी को निरस्त।
इंदौर जंक्शन-जोधपुर (14802) : 13 जनवरी को निरस्त।
जोधपुर-भोपाल (14813) : 12 जनवरी को निरस्त।
भोपाल-जोधपुर (14814) : 13 जनवरी को निरस्त।
आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनें
जबलपुर-अजमेर (12181)
11 जनवरी को कोटा से अजमेर तक कैंसिल रहेगी। जबलपुर से कोटा तक चलेगी।
अजमेर-जबलपुर (12182)
12 जनवरी 2025 को कोटा से जबलपुर तक चलेगी। अजमेर से कोटा तक कैंसिल।
मुंबई सेंट्रल-जयपुर (12955)
11 जनवरी 2025 को मुंबई सेंट्रल से कोटा तक चलेगी। कोटा से जयपुर तक कैंसिल।
जयपुर-मुंबई सेंट्रल (12956)
12 जनवरी 2025 को जयपुर से कोटा तक कैंसिल। कोटा से मुंबई सेंट्रल तक चलेगी।
इन ट्रेनों का डायवर्ट हुआ रूट
1- अजमेर-बांद्रा टर्मिनस (09621)
12 जनवरी 2025 को अजमेर-चंदेरिया-रतलाम के रुट से चलेगी। यह भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच और मंदसौर स्टेशनों पर रुकेगी।
2- बांद्रा टर्मिनस-जयपुर (12979)
11 जनवरी 2025 को कोटा-चंदेरिया-अजमेर के रुट से चलेगी। यह चंदेरिया और भीलवाड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।
3- बीकानेर-बिलासपुर (20846)
12 जनवरी 2025 को जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर-सवाईमाधोपुर के रुट से चलेगी। यह भरतपुर स्टेशन पर रुकेगी।