Update : भीषण भूकंप ने ली अब तक 95 लोगों की जान, 130 घायल

Update: 2025-01-07 09:40 GMT

तिब्बत के ज़िज़ांग में आज सुबह भीषण भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 रही। भारतीय समयानुसार भूकंप सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आया और इसकी गहराई 10 किलीमीटर रही। इस भूकंप के बाद तिब्बत, नेपाल और चीन में कई आफ्टरशॉक्स भी महसूस किए गए। भूकंप के इन झटकों से खलबली मच गई।

ज़िज़ांग की डिंगरी काउंटी में आज आए भूकंप की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 95 पहुंच चुका है। घायलों की संख्या भी बढ़कर 130 हो गई है। चीन की सेना ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में अतिरिक्त मदद के लिए वायुसेना का Y-20 विमान भेजा है, जिसने कुछ देर पहले ही चेंगदू स्थित एक मिलिट्री एयरफील्ड से उड़ान भरी है। कुछ देर में ही चीन की वायुसेना का यह विमान डिंगरी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।

Similar News