श्मशान घाट में डाली जा रही आरसीसी की छत गिरी, चार मजदूर घायल

By :  prem kumar
Update: 2025-01-05 17:22 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले के फुलियाकला थाना इलाके में श्मशान घाट पर डाली जा रही आरसीसी की छत धराशायी हो गई ।हादसे में चार मजदूर घायल हो गए। इनमें से एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ,जबकि तीन को भीलवाड़ा रेफर किया गया है।

फुलिया कला थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि रूपपुरा गांव के श्मशान घाट में रविवार को आरसीसी की छत डाली जा रही थी, जो अचानक गिर गई। इस हादसे में सांगरिया निवासी कृष्ण गोपाल 25 पुत्र नाथू रेगर, महावीर 35 पुत्र रामदेव रेगर, रूपपुरा निवासी सोहन 35 पुत्र हजारी बेरवा और हुरडा निवासी दुर्गेश बलाई घायल हो गए। दुर्गेश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि शेष घायलों को भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। हादसे के कारणो की पुलिस जांच कर रही है।

Similar News