SI पेपर लीक मामले में 9 ट्रेनी SI सस्पेंड, अब तक 45 गिरफ्तार

Update: 2025-01-05 16:55 GMT

जयपुर। राजस्थान में पुलिस सब इंसपेक्टर (एसआई ) भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक, नकल और डमी कैंडिडेट बिठाने के मामले में नौ और प्रशिक्षु एसआई को निलंबित कर दिया गया। शुक्रवार देर शाम 11 प्रशिक्षु एसआई को निलंबित किया गया था।

रविवार को बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने आठ और अजमेर रेंज के महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने एक प्रशिक्षु एसआइ को निलंबित किया। इन्हें 31 दिसंबर, 2024 को जिलों में भेजा गया था।

मामले में 45 प्रशिक्षु एसआई गिरफ्तार

बता दें कि एसओजी ने मामले में 45 प्रशिक्षु एसआई को गिरफ्तार किया, जिनमें 25 जमानत पर रिहा हो चुके हैं। तीन दिनों के भीतर 25 में 20 निलंबित कर दिए गए। इस बीच, प्रदेश में भर्ती परीक्षा में नकल और धांधली रोकने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड स्पेशल सिक्योरिटी एजेंसी (एसएसए) के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से जांच करवाने और डमी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी, फेस व आई स्कैकिंग की योजना बना रहा है।

Similar News