गुलाबपुरा के व्यापारी को होलसेल में कपड़े दिलाने का दिया झांसा, अजमेर बुलाकर पिस्तौल की नोक पर साढ़े 3 लाख लुटे, विरोध किया तो पीटा
गुलाबपुरा ( हलचल) गुलाबपुरा के एक व्यापारी को अजमेर बुलाकर होलसेल में रेडीमेड कपड़े दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने अजमेर बुलाकर
माकड़वाली ले जाने के बाद पिस्तौल के दम पर साढ़े 3 लाख रुपए ही नहीं लुटे उसे पीटा भी । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुलाबपुरा में न्यू हाउसिंग बोर्ड स्वास्तिक टाइल फैक्ट्री के सामने बाबा रामदेव किराना स्टोर के संचालक संजय जाट को थांवला, नागौर निवासी महेन्द्र भर, सनेडिया (पीह) नागौर निवासी दिनेश बेनीवाल और ग्राम माकड़वाली, अजमेर निवासी सतु गुर्जर ने
रेडीमेड कपड़े होलसेल रेट में व्यापार के लिए दिलवाने का झांसा देकर 22 दिसम्बर को अजमेर बुलाया था। उसने अजमेर आकर महेन्द्र को फोन किया तो उसने बताया कि उसकी तबीयत खराब है। वह क्षेत्रपाल अस्पताल में भर्ती है। अभी नहीं आ पाएगा, लेकिन दोस्त दिनेश बेनीवाल को भेज रहा है। उसके साथ चले जाना वह कपड़े दिलवा देगा।उसके बाद दिनेश से उसकी बात हुई। दिनेश उसे रीजनल तिराहे के आगे नई चौपाटी के निकट आरजे 20 नम्बर की फॉर्च्यूनर कार में लेने आया था। उसके साथ एक अन्य सतु गुर्जर नाम का युवक भी था। वे दोनों उसे कार में बैठाकर रीजनल तिराहे से माकड़वाली गांव ले गए। जहां ले जाकर उससे साढ़े 3 लाख रुपए नगद छीन लिए। जब उसने दोनों की हरकत का विरोध किया तो उन्होंने उसके ऊपर पिस्तौल तान दी और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। जिससे वह डर गया। उसके बाद उन्होंने उसे कार से नीचे उतार दिया। साथ ही उसे पुलिस को भी रिपोर्ट देने पर जान से मारने की धमकी दी।
संजय ने बताया कि उसने नई दुकान बनाई है। जिसमें उसे रेडीमेड कपड़ों का व्यापार करना था। उसने जैसे तैसे पैसा जोड़कर माल खरीदकर व्यापार शुरू करना चाहा था, लेकिन साढ़े 3 लाख रुपए की लूट की वारदात होने के कारण उसकी दुकान की ओपनिंग नहीं हो पाई। उसने आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही कर रुपए दिलवाने की मांग की है। अजमेर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।