अलर्ट: 7 जनवरी को इन ट्रेनों के समय में रहेगा यह बदलाव
भीलवाड़ा हलचल उदयपुर जयपुर के बीच चलने वाली हॉलीडे एक्सप्रेस से कल यात्रा करने वालों को रेलवे में अलर्ट करते हुए आने जाने के वक्त में बदलाव किया है
अजमेर मंडल के अधीन आने वाले कपासन रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इस कारण ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार जयपुर-उदयपुर हॉलिडे स्पेशल ट्रेन सात जनवरी को जयपुर जंक्शन से तय समय सुबह 6:15 की जगह डेढ़ घंटे देरी से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी। यह रास्ते में पांडोली स्टेशन पर भी 1 घंटा अतिरिक्त ठहराव करेगी।
यानि उदयपुर शाम 4 बजे तक आएगी। यह ट्रेन 4 से 6 जनवरी तक भी जयपुर से सुबह 6:15 पर रवाना होकर पांडोली स्टेशन पर 19 मिनट खड़ी रहेगी। दोपहर 1:45 बजे तक उदयपुर आएगी। उदयपुर-मदार एक्सप्रेस 7 जनवरी को उदयपुर से डेढ़ घंटा देरी से दोपहर 12:50 बजे रवाना होकर रात 8:45 बजे मदार पहुंचेगी। मदार से उदयपुर आने वाली ट्रेन 7 जनवरी को तय समय सुबह 6:50 बजे रवाना होकर पांडोली स्टेशन पर 28 मिनट ठहराव करेगी। यह शाम 5 बजे उदयपुर पहुंचेगी।