3 घंटे का अभियान 95 पुलिस टीमों ने 285 स्थानों पर दी दबिश, 153 अपराधी गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-01-05 18:02 GMT

 भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। भीलवाड़ा पुलिस ने रविवार को एरिया डोमिनेशन के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 3 घंटे का विशेष अभियान चलाया। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से एरिया डोमिनेशन के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए 3 घंटे के विशेष अभियान के तहत 95 पुलिस टीमों मैं शामिल 397 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने 285 स्थानों पर डेविस देकर 153 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें स्थाई वारंटी उद्घोषित अपराधी गिरफ्तारी वारंटी के साथ ही प्रकरण में वांछित अपराधी शामिल है। साथ ही रायला और बनेड़ा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दो करवाई की। बता दे की यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन में चलाया गया। अभियान से पूर्व सभी वार्ता अधिकारी और थानाधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना के साथ थाने वार्ड टास्क दिया गया था।

Similar News