शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान: - डेयरियों से लिये गये घी, दही व पनीर के नमूने, जांच के लिए भेजे गये प्रयोगशाला

By :  prem kumar
Update: 2025-01-03 12:04 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा दलों ने भीलवाड़ा जिले में संचालित डेयरियों से 10 खाद्य नमूने लिये हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मैसर्स शकंर डेयरी वीर गुर्जर मोहल्ला से धी व पनीर के 2 नमूने, मैसर्स-श्रीराम डेयरी, बापू नगर, से दही व पनीर के 2 नमूने, मैसर्स श्री श्याम डेयरी, सब्जी मण्डी, बापु नगर से पनीर एवं दूध के 2 नमूने तथा मैसर्स सीता राम रेस्टोरेन्ट, एस. के. प्लाजा, से तेल, आटा, मैदा व बेसन के 4 नमूने लिये गये। इन सभी नमूनो को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में जाँच के लिए भिजवाया जायेगा। रिपोर्ट मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी। टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4 व 6 के तहत 3 प्रतिष्ठानों से चालान काटे गये एवं 500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत संपूर्ण जिले में अनवरत रूप से कार्यवाही जारी रहेगी।  

Similar News