घर में सोई महिला के जेवर उड़ाने के मामले में सात साल से फरार आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। जड़ाणा गांव में सात माह पहले हुई नकबजनी के मामले में फरार चल रहे अशोक उर्फ परसराम रैगर को करेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
करेड़ा पुलिस के अनुसार, जड़ाणा निवासी देऊ पत्नी लादूलाल रैगर ने 25 जून 2024 को रिपोर्ट दी कि 22 मई की रात वह अपने बच्चों सहित घर में सो रही थी। देर रात चोर मकान के पीछे की दीवार फांद कर अंदर आये। इन चोरों ने परिवादिया के गले में पहना सोने का मांदलिया तीन, मोती चार चुरा लिये। वारदात के बाद चोर भाग छूटे। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व में राजेश उर्फ राजु, देवीलाल, सुरेश को गिरफ्तार, जबकि विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक को पूर्व में ही डिटेन कर माल बरामद कर लिया। इस मामले में सात माह से फरार चल रहे बागौर निवासी अशोक उर्फ परसराम 25 पुत्र शंकरलाल रैगर को अब गिरफ्तार किया गया। आरोपित को पकडऩे वाली टीम में एएसआई करेड़ा कृष्ण गोपाल, एएसआई गंगापुर रेवत सिंह व कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल थे।