पुलिस ने आदतन अपराधी बलवीर सिह की खोली हिस्ट्रीशीट
By : prem kumar
Update: 2024-12-31 17:29 GMT
भीलवाड़ा BHN। भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाने के आदतन अपराधी बलवीर सिंह की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने जिले मे आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण केलिए जिले के सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इसी के तहत हमीरगढ थाने के आदतन अपराधी राजपूत मोहल्ला हमीरगढ़ निवासी बलवीर सिह 30 पुत्र स्व. प्रताप सिह राजपुत के खिलाफ लडाई-झगडा, हत्या का प्रयास व राजकार्य मे बाधा उत्पन्न करने सहित 4 प्रकरण हमीरगढ थाने पर दर्ज हैं। इस अपराधी पर सतत निगरानी आवश्यक होने से पुलिस अधीक्षक सिंह ने राजस्थान पुलिस नियम 1965 के नियम 4.9 (2) के अनुसार हिस्ट्रीशीट खोलने की स्वीकृति दी गई। इसके चलते बलवीर सिंह की हिस्ट्रीशीट खोल दी गई।