कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का आगाज, कोहरे की आगोश में पहली सुबह
भीलवाड़ा।(विजय गढ़वाल)नए साल की पहली सुबह कोहरे ,ठंड और गलन के अहसास ने लोगों को बेहाल कर दिया है, जिससे अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की संभावना नहीं है.
नव वर्ष के पहले दिन पूरा उत्तर भारत जबरदस्त शीतलहर और घने कोहरे की जद में है। देश के कई शहर सुबह घने कोहरे के आगोश में लिपटे रहे। शीतलहर ने खून जमा देने वाली सर्दी का अहसास कराया तो
घने कोहरे के कारण रेल,सड़क और हवाई परिवहन सेवाएं भी प्रभावित रही। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक राजस्थान समेत उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ने और शीतलहर के साथ कुछ राज्यों में मावठ होने का अलर्ट जारी किया है।
भीलवाड़ा में आज भी घने कोहरे के चलते दृश्यता घटने पर यातायात सेवाएं प्रभावित हुई। सर्दी से बचा के लिए लोग अलाव काा सहारा लेते हुए नजर आए।
आसींद क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में पिछले दो दिनों से तेज ठंड का आलम देखने को मिला। बुधवार सुबह पेड़-पत्तियों और वाहनों पर हल्की बर्फ की परत भी जम गई। सर्द हवाओं से लोग कांपते नजर आए। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिजोलिया बादल छाए रहने से धूप नहीं निकली। वहीं पारे में गिरावट हुई है। कस्बे में कुछ जगह लोग दिन में भी अलाव ताप कर ठंड से बचने की जुगत करते देखे गए। मौसम के बदलाव से खेतों में खड़ी गेंहू,चना,सरसों की फसलों को लाभ मिल रहा है। खेतों में इस मौसम में नमी बनी रहने और सुबह ओस ज