रेल यात्रीगण ध्यान दें: आज से नई समय सारिणी लागू: ट्रेनों के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटा का बदलाव

Update: 2025-01-01 02:29 GMT

ट्रेनों की नई समय सारिणी बुधवार से प्रभावी हो गई। रेलवे ने इसे मंगलवार को देर शाम जारी किया था। नई व्यवस्था में दो हजार 875 यात्री ट्रेनों के नंबर बदल दिए गए हैं। इनमें एक्सप्रेस एवं पैसेंजर दोनों तरह की ट्रेनें हैं। इसी तरह कई ट्रेनों के स्टेशन से चलने और गंतव्य तक पहुंचने के समय में भी परिवर्तन किया गया है। उदयपुर और अजमेर से चलने वाली कई टनों के समय में भी बदलाव किया गया हे।


भारतीय रेलवे का यह ट्रेन्स एट ए ग्लांस का 44वां संस्करण है। पहले यह परिवर्तन प्रत्येक वर्ष 30 जून को होता था, जिसे एक जुलाई से लागू कर दिया जाता था। किंतु पिछले वर्ष नया टाइम टेबल एक अक्टूबर को लागू किया गया था, जो 31 दिसंबर तक लागू रहा। रेलवे के अनुसार एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटा और पैसेंजर ट्रेनों के समय में पांच मिनट से 20 मिनट तक का फेरबदल किया गया है।

इस परिवर्तन के बाद टिकट बुक कराने से पहले विशेष सावधानी बरतनी होगी। इसे देखते हुए यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि ट्रेन का नंबर कन्फर्म करने के बाद ही टिकट बुक कराएं। साथ ही सफर पर निकलने से पहले नई समय सारणी और नंबर जरूर देख लें।

वंदे भारत ट्रेनों समय में बदलाव

नई समय सारणी में वंदे भारत ट्रेनों को भी शामिल किया गया है। साथ ही 62 (31 जोड़ी) ऐसी विशेष ट्रेनों को भी शामिल किया गया है, जिनका संचालन पिछले वर्ष शुरू किया गया है। साथ ही 90 ऐसी ट्रेनें भी हैं, जिन्हें कोहरे के कारण आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है या उनकी आवृत्ति घटा दी गई है।

Similar News