शराब ठेके के सेल्समैन से मारपीट कर धमकी देने का आरोपित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
By : prem kumar
Update: 2025-01-01 07:42 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन । शराब ठेके के सेल्समैन से मारपीट कर धमकी देने के मामले में प्रताप नगर पुलिस ने थाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।
सहायक उप निरीक्षक राधाकिशन गुर्जर ने बताया कि पांसल चौराहा स्थित बार के बाहर 19 अक्टूबर को लेबर कॉलोनी निवासी जयप्रकाश उर्फ टेणिया 30 पुत्र भंवरलाल रावल, भाट व उसके साथियों ने शराब ठेके के सेल्समैन रतनलाल सुवालका के साथ मारपीट कर उसे धमकी दी। इसे लेकर रतन लाल ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस मामले में प्रताप नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर जयप्रकाश उर्फ टेणिया को गिरफ्तार कर लिया। उसे आज न्यायालय में पेश किया जायेगा।