असामाजिक तत्वों ने मंदिर की दीवार पर लिख दिया कुछ ऐसा, बिगड़ गया माहौल

By :  prem kumar
Update: 2025-01-01 09:44 GMT

बरेली। बिहारीपुर क्षेत्र में खुराफातियों ने माहौल बिगाड़ने के लिए मंदिर की दीवार पर 786 और उर्दू में अल्लाह लिख दिया। जब क्षेत्र के लोगों ने देखा तो हंगामा कर दिया। लोगों की भीड़ लगने पर पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए पहले तो दीवार पर लिखा हुआ 786 व अल्लाह मिटवाया उसके बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की।

थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर ढाल पर मठिया शांति मां दुर्गा मंदिर स्थित है। मंदिर की दीवार पर दो से तीन दिन पहले माहौल खराब करने के लिए किसी ने 786, और उर्दू में अल्लाह लिख दिया। जब वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने दीवार पर यह 786 व अल्लाह लिखा देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस दौरान वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने घटना को लेकर काफी नाराजगी जताई है। 

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दीवार पर लिखे हुए 786 व अल्लाह शब्द पर पेंट करा दिया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में इंस्पेक्टर अमित पांडे ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामला दो से तीन दिन पुराना है। जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Similar News