भीलवाड़ा में कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल पद की लिखित परीक्षा आयोजित

By :  prem kumar
Update: 2025-01-18 08:54 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर रेंज के उप महानिरीक्षक के निर्देशानुसार शनिवार को कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन पुलिस लाइन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में 107 कांस्टेबल सम्मलित हुये।

परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का पहला प्रश्न पत्र (कानून एवं प्रक्रिया) सुबह नौ से दोपहर बारह बजे तक, जबकि दूसरा प्रश्न पत्र (व्यवहारिक पुलिस प्रक्रिया) दोपहर दो शाम 5 बजे तक होना है। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए परीक्षा कक्षों में डीएसपी ट्रेफिक सुरेश डाबरिया, डीएसपी रविंद्र कुमार, डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुर्जर, पुलिस निरीक्षक घनश्याम मीणा व डीएसपी मांडल मेघा गोयल की ड्यूटी लगाई गई है। 

Similar News