हादसा: कार छूटा पशु से टकराकर पलटी चार लोगों की की मौत
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-19 03:45 GMT
चूरू । जिले की सरदारशहर तहसील के भोजासर छोटा गांव से 8 लोग कार में सवार होकर बीकानेर के पेमासर में शादी में जा रहे थे। रास्ते में हंसेरा गांव में बस स्टैंड के पास अचानक पशु सामने आने से कार टकरा कर पलटी खा गई। इससे कार में सवार लोग उछलकर बाहर गिर पड़े और 4 लोगों की मौत हो गई।
हादसे में रावतसर निवासी कालू पुत्र मदन भारती, छोटा भोजासर निवासी भगवानदास पुत्र नौरंगादास भारती, सुनील पुत्र जयनारायण भारती और विनोद पुत्र हजारी भारती की मौत हो गई। तीन घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भेजा गया है और एक का लूणकरणसर अस्पताल में इलाज कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक और घायलों के रिश्तेदार लूणकरणसर अस्पताल पहुंच गए।