ईको कार-बाइक में टक्कर, युवक की मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-01-20 07:39 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । आसींद थाना इलाके में बीती रात ईको कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपते हुये कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

आसींद थाने के दीवान श्रवणकुमार विश्नौई ने बीएचएन को बताया कि धोरों का बाडिय़ा निवासी घेवरचंद 39 पुत्र पोखर रैबारी रविवार रात आसींद से बाइक पर अपने गांव जा रहा था। भीम हाइवे स्थित पायल होटल के नजदीक घेवरचंद को एक ईको कार ने चपेट में ले लिया। हादसे घेवरचंद की मौत मौके पर ही हो गई। शव को आसींद अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया, जिसका सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के चचेरे भाई सुखलाल पुत्र नारायण रैबारी ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News